India’s It’s own Messaging App Sandes Download

अगर आप WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लेकर परेशान हैं तो अब आपकी टेंशन लेने की जरूरत नही है। अब आपको हर तरह के मैसेजिंग ऐप से छुटकारा मिल जाएगा। भारत सरकार ने नया मैसेजिंग ऐप Sandes लांच किया है।
मोदी सरकार ने Sandes ऐप को आम जनता के लिए लॉन्च कर दिया है।

इस ऐप को App Store में रिलीज कर दिया गया है। अब कोई भी आम व्यक्ति इस ऐप को डाउनलोड करके यूज करना शुरू कर सकता है।
सरकारी कर्मचारी पहले ही कर चुके हैं डाऊनलोड।

प्राइवेसी मामले को गंभीरता से लेते हुए मोदी सरकार ने Sandes ऐप तैयार करवाया था। शुरुआत में इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल सरकारी कर्माचारी कर रहे थे। ऐप के सफल टेस्ट के बाद ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।
18 फरवरी को इस ऐप को iOS के लिए लॉन्च कर दिया है।

Apple App Store में इस ऐप को लॉन्च कर दिया गया है। आप इसे iPhone में डाउनलोड कर सकते हैं। Adroid फोन यूजर्स के लिए APK File आ चुकी है. लेकिन Google Play Store में हाल फिलहाल ये ऐप नहीं दिख रहा है।
Android फोन यूजर्स कर सकते हैं APK File डाउनलोड
Sandes ऐप की APK File आ चुकी है. आप इस फाइल को सीधे हमारी वेबसाइट से डाउनलोड करके ऐप यूज करना शुरू कर सकते हैं। डाउनलोड के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –

https://www.gims.gov.in/dash/dlink

Sandes एक मैसेजिंग ऐप (Messaging App) है । इसको केंद्र सरकार ने तैयार करवाया है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात ये है कि विदेशी ऐप्स आपकी प्राइवेसी और डेटा की चोरी नहीं कर पाएंगे। इस ऐप को NIC (National Informatics Centre) ने बनाया है ,जो मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) का हिस्सा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top