छात्रवृति पोर्टल से छात्रवृति की जानकारी

कक्षा पहली से 12वीं तक के विधार्थियों के लिए मध्य प्रदेश सरकार के स्कुल शिक्षा विभाग (Education Department) द्वारा एक पोर्टल http://shikshaportal.mp.gov.in/ बनाया गया है. इस पोर्टल पर स्कुल एवं स्कुल में दर्ज समस्त छात्रा छात्राओं के छात्रवृति सम्बन्धी समस्त रिकॉर्ड उपलब्ध है. कुछ जानकारियां संकुल प्राचार्य के लॉग इन से ही निकाली जा सकती है जबकि कुछ जानकारियां संस्था प्रमुख के लोग इन पर भी उपलब्ध करवा दी गयी है.

हाल ही में सत्र 2013-14 से 2020-21 तक के समस्त छात्रवृति प्राप्त विद्यार्थियों की जानकारी शासन द्वारा मांगी गयी है. नीचे दी गयी लिंक के द्वारा बिना लोग इन किये आप केवल स्कुल के डाइस कोड के द्वारा कक्षा वार समस्त मैप्ड छात्रो की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

http://shikshaportal.mp.gov.in/Public/Reports/Student_Status_SchoolWise.aspx

हालाँकि पोर्टल से कक्षा अनुसार बच्चो की जानकारी तो मिल जाएगी परन्तु कौन कौन सी स्कॉलरशिप मिली है इसके लिए आपको DDO लॉग इन से बिल निकालने पड़ेंगे. हर स्कुल के हर वर्ष जितनी भी स्कालरशिप DDO से स्वीकृत होती है. उन सभी के बिल जनरेट होते है जो केवल DDO (संकुल प्राचार्य) यानी छात्रवृति स्वीकृतकर्ता के लोग इन से निकल सकेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top