Job Fair in Mandsaur District

जिला एवं विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला

जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय मंदसौर द्वारा , जिला एवं विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला Job Fair in Mandsaur । मंदसौर, गरोठ ,भानपुरा ,शामगढ़ के शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रों में अनेक ऐसे युवा जिन्होने अपनी पढाई पूर्ण कर रोजगार की तलाश कर रहे है, किन्तु उन्हे रोजगार नही मिल रहा है। साथ ही ऐसे बेरोजगार जिन्हे रोजगार की अत्यन्त आवश्यकता होकर अपने परिवार के पालन पोषण के लिए रोजगार की तलाश कर रहे है।

ऐसे बेरोजगारों के लिए शासन द्वारा 5 मार्च 2021 को संजय गांधी उद्यान मंदसौर एवं 6 मार्च 2021 को Job fair in Garoth जनपद पंचायत परिसर गरोठ में प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

देश की जानी मानी कंपनिया अपने कार्यालय के लिए मैनेजर, वर्कर, आपरेटर, सुपरवाईजर, सेल्स/मार्केटिग एक्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी इत्यादि पदो के लिए योग्य युवाओं का साक्षात्कार एवं चयन करेगी।
आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष होकर योग्यता 5 वी, 8 वी, आईटीआई , डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर इत्यादि होना चाहिये।
रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी मूलदस्तावेज की मूल प्रतियां एवं फोटो प्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटो तथा रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आवेदक शासकीय आईटीआई मंदसौर एवं रोजगार कार्यालय मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है या सीधे
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScQ3dI6gRQTkc42zwP2YS783BPmOvFGS65e-mYglubGd3aX2g/viewform फॉर्म भर सकते है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर #CEOJPMandsaur ने उक्त दिनांक को आयोजित होने वाले मेले में जिले के अधिक से अधिक युवाओं को आव्हान करते हुए आग्रह किया है कि उक्त आयोजित मेले में अपनी संपूर्ण योग्यता संबंधी दस्तावेज सहित उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ लने की अपील की है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top