मध्यप्रदेश के 35 जिला सहकारी बैंको में निकली भर्ती, जानिए समस्त जानकारी यहाँ

मध्यप्रदेश के जिला सहकारी बैंको में मेनेजर एवं संविदा कम्प्यूटर आपरेटर पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 26.11.2022 से शुरू हो गए है , (Advertisement of recruitment for 896 posts of Clerk/Computer operators and 1358 Posts of Society Manager in 35 District Central Cooperative Banks of Madhya Pradesh)

फॉर्म भरने के लिए आवश्यक जानकारियां- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : 1. आवेदक के पास 31.10.2022 से पूर्व किसी भी मान्यता प्राप्त शेक्षणिक संसथान से स्नातक की डीग्री होना आवश्यक है. साथ ही साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्ष का कम्प्यूटर डिप्लोमा होना अनिवार्य है.

2. दिए गए इन कोर्सो के अभ्यर्थी भी उक्त पोस्टो के लिए आवेदन कर सकते है एवं इनके लिए एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा भी अनिवार्य नहीं है. B.E.(CSE/I.T.)/ M.C.A./B.C.A./ M.Sc.(I.T./C.S.)/B.Sc..(I.T./C.S.)/ M.Tech./M.E.(IT/CS), Diploma in Computer Science/ Computer Applications and Information Technology approved by A.I.C.T.E,

3. B.Sc./B.Com में कम्प्यूटर को एक विषय के रूप में पढाये जाने वाले कोर्स के उतीर्ण परीक्षार्थी इसके लिए समकक्ष नहीं माने जायेंगे.

उम्र सीमा : दोनों पोस्टो के लिये उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष होना आवश्यक है (यानी अभ्यर्थी का जन्म 26.12.1987 से पूर्व का न हो एवं 25.12.2004 के बाद का ना हो..उक्त उम्र सीमा में शासन के नियमानुसार छूट की पात्रता होगी.

Age Limit and Relaxation for Posts of Society Manager in 35 District Central Cooperative Banks of Madhya Pradesh

फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी इस लिंक का प्रयोग करे www.apexbank.in or https://ibpsonline.ibps.in/mpsbmyvnov22/ Candidates to go to the Apex bank website www.apexbank.in click on the option “APPLY ONLINE” which will open a new screen.

आवश्यक दस्तावेज : समस्त शेक्षणिक दस्तावेज जैसे 10,12, स्नातक, स्नातकोतर, कम्प्यूटर डिप्लोमा, आधार कार्ड, आदि साथ लेकर आवे एवं साथ ही अपलोड करने के लिए एक नया फोटो , साइन, लेफ्ट हैण्ड का थम्म्ब इम्प्रेशन एवं स्वयं की हैण्ड राईटिंग में घोषणा पत्र जिसका फॉर्मेट नीचे दिया गया है.

The text for the hand written declaration is as follows –
“I, (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”

परीक्षा का पैटर्न :

exam pattern for Posts of Society Manager in 35 District Central Cooperative Banks of Madhya Pradesh

For All Information pls download and read the full notification

नोट :पोस्ट में समस्त जानकारियां सावधानीपूर्वक ली गयी है फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटिपूर्ण जानकारी के लिए हम जिम्मेदार नहीं है

#mp apex bank vacancy #mp apex bank exam date #apex bank mp recruitment 2022 #apex bank recruitment mp #mp sahkari bank vacancy 2022 #mp state cooperative bank recruitment 2022 #mp cooperative bank recruitment #cooperative bank recruitment eligibility #mp cooperative bank recruitment 2022 exam pattern #clerk jobs bank #bank clerk jobs mp #mp bank jobs #apex bank mp recruitment #jila sahkari bank mp vacancy

1 thought on “मध्यप्रदेश के 35 जिला सहकारी बैंको में निकली भर्ती, जानिए समस्त जानकारी यहाँ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top