प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के लिए अतिथि पंजीयन शुरू

Atithi shikshak panjiyan mp kaise kare

मध्य प्रदेश के युवा बेरोजगारों जिन्होंने बी.एड., डी.एड., आदि शिक्षा विभाग से रिलेटेड कौर्स किये है . उनको मध्य प्रदेश के शासकिय विद्यालयों में पढ़ाने के लिए मौका देने वाले पोर्टल यानी अतिथि शिक्षक पंजीयन पोर्टल को नए पंजीयन के लिए खोल दिया है. कोरोना के कारण पोर्टल को विगत करीब दो वर्षो से नए पंजीयन के लिए बंद किया हुआ था.

इच्छुक अभ्यर्थी अतिथि शिक्षक पंजीयन पोर्टल पर अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है. मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन के लिए आपको http://gfms.mp.gov.in/Application/Public/RegisterGuestFaculty.aspx पोर्टल पर जाना होगा.

पोर्टल पर आपसे नाम,पिता का नाम , जन्मदिनांक. शेक्षणिक योग्यता आदि के बारे में पूछा जायेगा. ये सब डिटेल फीड करने के बाद आपको पोर्टल पर से आपके पंजीकृत मोबाईल पर यूजर नेम एवं पासवर्ड का मेसेज प्राप्त होगा . उसके द्वारा आपको पोर्टल पर लोग इन करके अपनी सभी शेक्षणिक योग्यताओ को दर्ज करना होगा.

सभी शेक्षणिक योग्यताओ को दर्ज करने के बाद आवेदान का प्रिंट एवं समस्त दस्तावेजो के 2 सेट लेकर आपको नजदीक के संकुल में जाकर दस्तावेज सत्यापन करवाना होगा. दस्तावेज सत्यापन के बगेर आपका आवेदन अधुरा माना जायेगा और आपको अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवश्यक ,अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड प्राप्त नहीं होगा एवं इस प्रकार आप किसि भी स्कुल में उपलब्द रिक्त पदों पर आवेदन नहीं कर पाएंगे.

#atithi shikshak gfms #mp atithi shikshak #atithi shikshak portal mp #atithi shikshak ke liye registration kaise kare #atithi shikshak ke liye registration ke link #atithi shikshak mp portal #atithi shikshak education portal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *