अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन 06 अप्रेल को देवास में

दिनांक 06 अप्रैल 2021 को प्रात: 10 बजे से शासकीय आईटीआई देवास में विभिन्न कंपनी/इंडस्ट्री द्वारा लगभग 150 अप्रेंटिस पदों के लिए अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

इसमे फिटर एवं मशीनिस्ट ट्रेड से आईटीआई / 12 वीं (कॉमर्स) / आईटीआई + बी. कॉम / बीएससी / बी. कॉम / एम. कॉम / पीएमकेवीवाई के अंतर्गत एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। सफल आवेदकों को रु. 8000 से 11000/- प्रतिमाह , #Salary अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप ड्राइव के दौरान सभी को कोविड-19 सुरक्षा मानको का पालन करना अनिवार्य है एवं सभी आवेदक फॉर्मल वेशभूषा में ही आना सुनिश्चित करे।

अप्रेंटिसशिप ड्राइव में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms.gle/S4ZMMXafT7oj3TCv9 पर पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप स्टेट अप्रेंटिसशिप मॉनिटरिंग सेल (SAMC) भोपाल के दूरभाष नंबर 0755-2985891 पर प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे के मध्य अथवा #Govt. ITI Dewas #ITI dewas के संपर्क नुम्बर – 9301873934 पर संपर्क कर सकते है। अप्रेंटिसशिप ड्राइव के दौरान सभी कोविड-19 सुरक्षा मानको का पालन करेंगे।

https://t.me/apnaonlinebhanpura आप अब टेलीग्राम पर भी हमारा चेनल ज्वाइन कर सकते है, टेलीग्राम में सर्च में टाइप करे Apna Online Bhanpura

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top