आबकारी विभाग मध्य प्रदेश के अंतर्गत आबकारी आरक्षक पदों की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन

आबकारी विभाग मध्य प्रदेश के अंतर्गत आबकारी आरक्षक पदों की भर्ती

मध्यप्रदेश कर्मचारी मंडल भोपाल द्वारा आयोजित आबकारी विभाग मध्य प्रदेश के अंतर्गत आबकारी आरक्षक पदों की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10.12.2022 से शुरू हो चुके हैं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29.12.2022 है,

आबकारी आरक्षक पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : आबकारी आरक्षक पद के लिए 10+2 प्रणाली के अंतर्गत बारहवीं कक्षा अथवा पुरानी पद्धति से हायर सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है,. आबकारी आरक्षक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता में में कोई छूट नहीं दी जाएगी

आबकारी आरक्षक पद के लिए न्यूनतम शारीरिक योग्यता : पुरुष अभ्यर्थी की ऊँचाई (Height) 167.5 सेंटीमीटर, एवं 81 सेंटीमीटर से 86 सेंटीमीटर सीना (Chest) होना आवश्यक है. महिला अभ्यर्थी के लिए 152.4 सेंटीमीटर ऊंचाई होना आवश्यक है.

आबकारी आरक्षक पद के लिए आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम एवं 33 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्ग जैसे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं शासकीय निगम मंडल आदि में कार्यरत कर्मचारी तथा नगर सैनिकों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट रहेगी . मध्यप्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट प्राप्त नहीं होगी. स्थानीय निकायों जैसे जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम, नगर पंचायत आदि में कार्यरत संविदा शिक्षक, सहायक अध्यापक आदि जो स्थानीय निकाय के कर्मचारी हैं उन्हें अधिकतम आयु सीमा में छूट प्राप्त नहीं है.

रोजगार पंजीयन : तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के सभी पदों के लिए उम्मीदवार का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है.

आबकारी आरक्षक पद के लिए परीक्षा शहर :ऑनलाइन परीक्षा के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर ,जबलपुर, ग्वालियर ,उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना ,खंडवा, सीधी जिलों के परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था की जावेगी.

आबकारी आरक्षक परीक्षा योजना :आबकारी आरक्षक परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल भोपाल (PEB MP BHOPAL) द्वारा ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से जाएगी जिसके ऑनलाइन परीक्षा प्रवेश पत्र मंडल की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध होंगे . मध्यप्रदेश कर्मचारी मंडल भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्नों का हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से प्रश्न पत्र लिया जाएगा. प्रश्न पत्र का स्तर हाईस्कूल का होगा.

पाठ्यक्रम निम्नानुसार है: 1). सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान= 40 अंक . 2). बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि =30 अंक . 3). विज्ञान एवं सरल अंकगणित = 30 अंक . उपरोक्त परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मंडल द्वारा प्रत्येक संवर्ग के लिए अलग-अलग मेरिट सूची एवं प्रतीक्षा सूची बनाई जाएगी

परीक्षा शुल्क : अनारक्षित श्रेणी के व्यक्तियों के लिए ₹500, अन्य पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ₹250, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ₹250, ऑनलाइन आवेदन शुल्क रहेगा , कियोस्क के माध्यम से फॉर्म भरने पर कियोस्क का चार्ज अलग से दैय होगा. आवेदन पत्र में संशोधन करने पर संशोधन शुल्क लागू होगा

फोटो एवं सिग्नेचर निर्देश : ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार को रंगीन फोटो, हस्ताक्षर एवं स्वयं की हस्तलिपि का जो प्रपत्र 1 दिया गया है उसको स्कैन करा कर संलग्न करना होगा, साथ ही साथ जन्मतिथि के प्रमाण हेतु कोई भी दस्तावेज स्कैन करके लगाना होगा एवं आरक्षित वर्गों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र स्कैन करके लगाना होगा .ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी को फोटो के ऊपर नाम एवं फोटो खिंचवाने की दिनांक का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक होगा , जोकि आवेदन करने की तिथि से 03 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए ,पढ़ने के लिए यदि चश्मा उपयोग किया जाता है तो चश्मा लगा कर फोटो खिंचवाना चाहिए परंतु काले चश्मे का उपयोग नहीं करना चाहिए, फोटो यदि दाड़ी वाला या क्लीन शेव वाला दिया गया हो तो परीक्षा के समय उसी स्तिथि में परीक्षा कक्ष में आना होगा.

आबकारी आरक्षक परीक्षा के लिए कोई भी जानकारी टोल फ्री नंबर 1800 233 789 पर ली जा सकती है और परीक्षा से संबंधी कोई भी शिकायत मंडल की वेबसाइट ईमेल आईडी Complain.peb@mp.gov.in पर की जा सकती है

Disclaimer :यद्यपि इस पोस्ट में हमने पूरी जानकारी सही-सही देने की कोशिश की है फिर भी यदि किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसके लिए वेबसाइट संचालक जिम्मेदार नहीं है ,स्पष्ट जानकारी के लिए कर्मचारी मंडल भोपाल द्वारा जारी किया गया रुल बुक नीचे के लिंक http://peb.mp.gov.in/rulebooks/RB_2022/Abkari_constable_2022_Rulebook.pdf से डाउनलोड कर पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top