shiksha portal ekyc

शिक्षा पोर्टल पर छात्र KYC कैसे करे

मध्यप्रदेश स्कुल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 09 से 12 तक के छात्रो के लिए ई केवायसी को अनिवार्य कर दिया है. बिना E KYC के स्कूल में पढने वाले छात्रो को छात्रवृति का भुगतान उनके खाते में नहीं किया जायेगा. इस पोस्ट के माध्यम से आज हम सीखते है की kyc कैसे करना है. शिक्षा पोर्टल पर KYC के लिए आधार नंबर, समग्र आई डी नंबर एवं मोबाईल नंबर होना अनिवार्य है . अगर आधारकार्ड में मोबाईल नंबर लिंक है तो ई केवायसी की प्रकिया सरल हो जाएगी एवं छात्र के बायोमेट्रिक के बिना भी यह प्रोसेस पूरी हो जाएगी .

यदि आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो फिर बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा KYC प्रकिया को पूरा किया जायेगा..

प्रोसेस के लिए सबसे पहले शिक्षा पोर्टल की लिंक पर जाए http://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspx

दिए गए चित्र अनुसार क्लीक करे या फिर http://shikshaportal.mp.gov.in/Public/EKYC/VerifyMobileBeforeKYC.aspx सीधे इस लिंक से kyc वाला पेज ओपन कर लेवे. यहाँ दिए गए ऑप्शन में मोबाईल नंबर डालकर OTP भेजे. उसके बाद OTP डालकर सबमिट करते ही आपको छात्र की नौ अंक की समग्र सदस्य आई डी डालना है. समग्र दर्ज करने के बाद जैसे ही सबमिट करेंगे छात्र/छात्रा की की समग्र के अनुसार डिटेल शो होगी

सबसे नीचे ग्रीन कलर में आधार EKYC करे आप्शन पर क्लीक करे. अगली विंडो में आपको आधार नंबर दर्ज करने को कहा जायेगा . आप आधार नंबर दर्ज करके OTP से या बायोमेट्रिक मशीन से KYC कर देवे.

यदि पोर्टल पर पहले वाला OTP नहीं आ रहा है तो आप प्रत्येक ब्लाक में संकूल केंद्र के आपरेटर के लॉग इन से भी ekyc कर या करवा सकते है

इसके लिए सबसे पहले EKYC के ऊपर लॉग इन के ऑप्शन से लॉग इन करे . उसके बाद Student Profile Management में जाकर EKYC पर जाए यहाँ पर आपको स्कुल का dise कोड लिखना है एवं कक्षा सेलेक्ट करना है . उसके बाद आपको Student List दिखेगी उसमे छात्र/छात्रा का नाम सर्च करे और ekyc करे ,

बाकी की प्रोसेस जो ऊपर है वही रहेगी ……

समग्र में आधार ekyc कैसे करे : अपनी समग्र आई डी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए से सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक लिंक https://samagra.gov.in/default.aspx पर जाए . यहाँ पर आपको दिए गए चित्र अनुसार समग्र EKYC करे पर क्लीक करे..

अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करें

आधार ई-केवाईसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश :

  1. आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने से पहले आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा |
  2. ओटीपी आपके द्वारा नीचे उपलब्ध कराये गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा |
  3. प्रमाणीकरण के बाद ही आपको आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने की अनुमति दी जाएगी |

कृपया अपनी समग्र आईडी प्रविष्ट करें जिससे आप अपने आधार को लिंक करना चाहते हैं

सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें …..सदस्य का समग्र आईडी पुनः प्रविष्ट करें और दिया गया केप्चा प्रविष्ट करे …यदि समग्र में आपका मोबाइल नंबर अपडेट है तो आपको सीधे otp भेजना है , यदि नहीं है तो OTP के लिए मोबाइल नंबर डाले . otp आने पर otp प्रविष्ट करे और अपना आधार नंबर प्रविष्ट करे . इसके बाद आपके आधार पर जो नंबर रजिस्टर्ड है उसपर भी otp आएगा यह otp डालते ही आपकी आधार वाली डिटेल शो हो जाएगी . यदि आपके आधार में एवं समग्र की डिटेल में कुछ सुधार है तो आप मेरे आधार अनुसार समग्र प्रोफाइल अपडेट करे वाले आप्शन पर क्लीक करके लिंक कर देवे . लगभग 36 से 72 घंटे बाद आपका आधार एवं समग्र लिंक हो जायेंगे

#shiksha portal ekyc #ekyc mp shiksha portal #shiksh portal mp ekyc kaise kare #high school ke students ki ekyc kaise kare #samagra shiksha portal Ekyc kaise kare #samagra ekyc process mp ##shiksha portal mp ekyc ##shiksha portal ekyc mp

3 thoughts on “शिक्षा पोर्टल पर छात्र KYC कैसे करे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top