All about Roinet Portal and its Services

Roinet Portal and its Services

All about Roinet Portal and its Services. : दोस्तों आप में से अधिकांश ने #रोइनेट #Roinet का  नाम तो सुना ही होगा। मार्किट में बहुत कम समय में नई नई सेवाएं लांच करने के कारण. #रोइनेट #Roinet आजकल सभी ऑनलाइन केन्द्रो पर लोकप्रिय हो गया है। भारत में #आधार कार्ड से पैसे निकासी करने की सेवा प्रदान करने वाली सैंकड़ो कम्पनिया है. जो मार्किट में फ्री से लगाकर 1500 तक में इस प्रकार की आईडी प्रोवाइड करती है। जिनमे Yes Bank, Fino Payment Bank, Paytm Payment Bank, Airtel Payment Bank and Indusind Bank मुख्य है

#Roinet Solution Pvt. Ltd. इन्ही में से एक है। 2012 में शुरू हुई यह कंपनी #YES बैंक AEPS,#ICICI बैंक AEPS, #NSDL AEPS #Aadhar Pay जैसी 04 Important नगद निकासी की सेवा देती है. वर्तमान में 08 अलग अलग कंपनियों के Money Transfer की सुविधा भी प्रदान करती है। इसको हालाँकि #Xpresso Bill Shop के नाम से ज्यादा जाना जाता है .

#Best Retailer Service Provider #Best MOney transfer Plateform in india.#Best payment AEPS App in india

रोइनेट पोर्टल पर उपलब्ध प्रमुख सेवाएं (Roinet Portal and its Services)

  • #Aadhar Pay क्या है ? #What is aadharpay? : एक ऐसी सेवा है जिसके द्वारा ग्राहक अपने आधार कार्ड और बॉयोमेट्रिक से जितना चाहे पैसा पेमेंट (withdrawal) कर सकता है। #CashwithoutATM यह एक ऐसी सेवा है जिससे ग्राहक को चार्ज तो लगता है ,परन्तु #एटीएम नहीं होने या आधार से निकासी की सीमा समाप्त होने पर भी उसका कार्य नहीं रुकता है।

#Yes Bank UPI Withdraw. : रोइनेट की सबसे नई सेवा जिसको दिनांक 22 फरवरी 2021 को लांच किया गया है। इसमें ग्राहक अपने UPI के द्वारा 10000 तक की राशि निकाल सकते है।

#Yes Bank Bharat Bill Pay: इसमें बिजली के बिल (Electricity Bill) ,जीवन बीमा प्रीमियम (Life Insurance Premium) , एलपीजी (LPG ) गैस सिलिंडर बुकिंग आदि कार्य कर सकते है। इसमें बहुत ही आकर्षक कमीशन रिटेलर को प्राप्त होता है।

Roinet IRCTC Rail Ticket Booking: IRCTC Rail Ticket Booking. यह सेवा भी रोइनेट के पोर्टल के द्वारा दी जाती है। इसमें रिटेलर अनलिमिटेड टिकट बुक कर सकता है। कमीशन के साथ साथ कंपनी का सपोर्ट भी अच्छा मिलता है।

CMS Fino and Airtel : Bajaj Finance, Hero Fincorp, Asirvad Microfinance, L&T, Shriram Finance. HDB Finance, Samasta, Swiggy, DMI Finance, Ujjivan, Xpressbees, Arth Finance, Mahindra Rural Housing Finance Ltd. आदि कंपनियों के केश कलेक्शन की सुविधा प्रदान करती है।

Roinet MATM :#Roinet atm machine भी प्रोवाइड करता है जिसकी सहायता से किसी भी बैंक के पैसे निकाले जा सकते है. ग्राहक के एक बार में अधिकतम दस हजार रुपये निकाल सकते है. #एटीएम की लिमिट के अनुसार ग्राहक एक दिन में उनपचास हजार तक की राशी #रोइनेट मिनी एटीएम #Roinet MATM से निकलवा सकता है. #मिनी एटीएम#MATM से निकाली गई राशी पर रोइनेट अधिकतम 08 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन प्रदान करता है. #roinet atm price लगभग तीन हजार का है . इसके अलावा इसकी कीमत के लिए अपने #Roinet CSF या CMF से संपर्क कर सकते है, ऑफर के अनुसार आपको यह कम कीमत पर भी प्राप्त हो सकता है.

Money Transfer: Roinet Money transfer Service भी देता है जो शायद तक किसी भी दूसरी कंपनी में उपलब्ध नहीं है. रोइनेट के पास #मनी ट्रान्सफर के लिए करीब आठ कम्पनियों के साथ करार है. जिसमे #paytm payment bank #airtel payment bank#yes bank #indusind bank#fino payments bank आदि प्रमुख है.

PineLab Card- रोइनेट ने एक अच्छी सेवा और शुरू की है जिसमे आप 25 रुपये प्रतिदिन तक कमा सकते हो वो भी बिना किसी ग्राहक के आये. जी हां रोइनेट ने Pine Lab के साथ मिलकर एक ऑनलाइन शॉपिंग कार्ड लांच किया है।जिसको कम से कम 10 हजार से खरीदा जा सकता है। कार्ड खरीदने के लिए आपकी मिनी केवायसी वोटर कार्ड के द्वारा करना है। उसके बाद आप चाहे तो फुल केवायसी करवा लेवे। जो कि आधार कार्ड और पेन कार्ड के साथ कंपनी के विडियो कॉल से होती है। जिसकी प्रोसेस में आपको बता दूंगा।
अब समझते है कि फुल kyc और मिनी kyc में क्या होगा- मिनी kyc पर आपके कार्ड की मासिक लिमिट 10 हजार ही रहती है,जबकि फुल kyc करवाने पर पांच लाख हो जाती है।
ऑनलाइन कार्ड कहाँ यूज़ करे- कार्ड जारी करवाने के बाद सभी सोच रहे होंगे कि इसको उपयोग कहाँ करना है। जैसा कि नाम से ही लग रहा है कि यह कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग के लिए उपयोग होता है,परंतु आप इसकव द्वारा वापस अपना रोइनेट वेलेट रिचार्ज कर सकते है हालांकि रोइनेट रिचार्ज करने पर आपको लगभग 60 रूपये चार्ज लगेगा। वहीं मध्यप्रदेश में इसको एमपीऑनलाइन पोर्टल पर टॉपअप के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी इसमे कोई चार्ज नही है यानी पूरे 85 रुपये प्रति दस हजार पर कमाने का मौका। जी हाँ, कार्ड जारी करने पर 85 रुपये हाथोहाथ वेलेट में आ जाएंगे। और अगली बार जब भी आप रिचार्ज लोगे वापस वही कमीशन यानी 85 रुपये मिलेंगे।(यह कमीशन स्लेब वर्तमान में लागु है, इसमें कंपनी अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकती है)

NSDL Payment Bank Account Opening-हाल ही में पोर्टल पर #NSDL Payments Bank के खाते खोलने (Account Opening) की सुविधा भी शुरू कर दी गयी है. इस सुविधा को अपनी आई डी पर शुरू करने के लिए आपको सर्वप्रथम अपने रोइनेट Distributer (CSF) से या अपने एरिया सेल्स मेनेजर (ASM) से संपर्क करना होगा. यदि आप सीधे पोर्टल से इस सेवा को शुरू करने के लिए अप्लाय करेंगे तो आपके वेलेट से तीन हजार का पेमेंट होगा जबकि Distributer (CSF) से या अपने एरिया सेल्स मेनेजर (ASM) से शुरू करवाने पर आपको मात्र 1500/- रुपये ही खर्च करना होंगे (सीमित समय ऑफर) .

IFFCO BAZAR: IFFCO BAZAR. देश की अग्रणी (Famer Product Online Store) कंपनी जो किसानो को कृषि खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), दवाईयां (Pesticides) आदि किसान प्रोडक्ट सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाती है उसके ऑर्डर भी रोइनेट पोर्टल के द्वारा किये जा सकते है।

Official Website of Roinet : http://roinetsolution.com/

Roinet Portal Login : https://xpresso.roinet.in/

roinet customer care numberCustomer Care of Roinet :  0124-4154700

How do I get a Roinet CSP ID? रोइनेट की रिटेलर ID कैसे प्राप्त करे? What is Roinet CSP? #roinet new registration

रोइनेट की रिटेलर ID roinet new registration के लिए #आधार कार्ड की रंगीन कॉपी, #पेन कार्ड, #बैंक पासबुक, #ईमेल आई डी, #मोबाईल नंबर की आवश्यकता लगेगी . #रोइनेट डिस्ट्रीब्युटर #Roinet CSF #Roinet Distributor ही आपको रोइनेट की सीएसपी आई डी #Roinet CSP Id बनाकर दे सकता है.

Roinet Xpresso का ID लेने के लिए Roinet Id Kaise Banaye Roinet CSP Registration Process

Roinet का डिस्ट्रीब्युटर या रीटेलर बनने के लिए क्या करे ?

#Roinet का रीटेलर #Roinet Retailer #Roinet CSP, 300 से 500 में या #डिस्ट्रीब्युटर #Roinet CSF बनने के लिए आपको #roinet distributor price न्यूनतम 5000 का इन्वेस्ट करना पड़ेगा इसमें आपको कुछ रीटेलर id #CSP ID प्रोवाइड की जाएगी . यानी आपके जेब से जो रूपया लगेगा वो आपको रीटेलर id के रूप में वापस मिल जायेगा . #रोइनेट का रीटेलर या #रोइनेट डिस्ट्रीब्युटर #Roinet CSF बनने के बाद आपके पास अनलिमिटेड कमाई करने के मौके प्राप्त होते है . जो आपको अलग अलग कई सेवाओ को ग्राहकों को प्रदान करने पर प्राप्त होने वाले कमीशन के रूप में आपको मिलेगा .To Become Distributor and CSP of Roinet Call or Whatsapp : 9977513195,9669873319 

https://forms.gle/fLangXwxcq8bjiZu9

उपर दिए गए फॉर्म को भरकर आपकी जानकारी भेजे हमारे ग्राहक सेवा प्रतिनिधि या रोइनेट प्रतिनिधि शीघ्र ही आपसे सम्पर्क करेंगे .

कुछ सामान्य प्रश्न

प्रश्न -क्या मैं बिना एटीएम के भी मेरे खाते से पैसे निकाल सकता हु?

उत्तर – जी,हाँ RBI ने देश भर में ऐसी कई #NBFC कम्पनियों को लायसेंस दिया है जो ग्राहक के आधार कार्ड के बायोमेट्रिक डाटा से मैच करके पैसे निकासी की सुविधा प्रदान करते है .

प्रश्न-आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए क्या क्या आवश्यक है ?

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए ग्राहक का सम्बंधित बैंक के खाते में आधार लिंक होना आवश्यक है, साथ ही ग्राहक का बायोमेट्रिक डाटा यानी फिंगर प्रिंट डाटा अपडेट होना जरुरी है.

#रोइनेट रीटेलर रजिस्ट्रेशन कैसे करे#how to get roinet id#Roinet ki Id kaise leve#Roinet retailer Id#Roinet Distributer ID kaise leve#रोइनेट पोर्टल की प्रमुख सेवाए#Roinet Portal and its Services#pinelab card#ऑनलाइन शोपिंग कार्ड #

If You Have Any Doubt, Query or Suggestion About this post Please Comment below Comment section

यह भी पढ़े – मनी ट्रान्सफर के लिए बेस्ट एप्प

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top