https://retail.onlinesbi.com/

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नेटबेंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे

नमस्कार साथियों यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के मौजूदा ग्राहक है और आपको भी बैंकिंग से संबंधित कार्य जैसे – बेलेंस इन्क्वायरी, पासबुक अपडेशन, neft, RTGS, स्टेटमेंट प्राप्त करने आदि के लिए बैंक जाने की आवश्यकता होती है, तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI Account Holder) के खाताधारको को ये सुविधाए घर बैठे भी प्राप्त हो सकती है. जानिए कैसे –

सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया की इन्टरनेट बैंकिंग के लॉग इन पेज https://www.onlinesbi.com/ पर जाना होगा. यहाँ पर आपको नीचे दिए गए पेज अनुसार पेज ओपन होगा.

स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया की इन्टरनेट बैंकिंग

इस पेज पर आपको New User Registration नजर आ रहा होगा. उस पर क्लिक करने पर आपको जो पॉपअप विंडो खुलेगी उस पर ok कर देना है.यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपको नई विंडो द्वारा इस लिंक पर ले जाया जायेगा https://retail.onlinesbi.com/retail/newuserreg.htm . इस लिंक पर आपको नीचे दिखाई गई इमेज के अनुसार डिटेल (Account Number, CIF Number, SBI Branch Code, Country , Mobile Number) आदि डालना है (ये समस्त डिटेल आपको आपकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पासबुक पर मिल जाएगी).

स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया की इन्टरनेट बैंकिंग NEW REGISTRATION PAGE

यदि आपको केवल बैंक स्टेटमेंट या बैंक बेलेंस इन्क्वायरी ही चाहिए तो आप View Rights (No Risk) वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे. यदि आपको सिमित ट्रांजेक्शन ही करना है तो Limited Transaction Rights ( Low Risk) वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे . सभी प्रकार के वित्तीय लेनदेन असीमित चाहिए (जो की बहुत ज्यादा जोखिमपूर्ण हो सकता है) तो आप full transaction rights सेलेक्ट करे.

इन सब के बाद सामने दिखाई देने वाले केप्चा कोड को भरे एवं सबमिट बटन पर क्लिक कर देवे. इसके बाद आपको आपके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाईल पर otp प्राप्त होगा. OTP सबमिट करने के बाद आपको जो पेज ओपन होगा उसमे आपको आपके एटीएम डिटेल्स को भरना है. यदि आपके पास स्टेट बैंक का एटीएम नहीं है तो आप बैंक से संपर्क करे.

एटीएम कार्ड की डिटेल भरने के बाद आपको एक टेम्परेरी यूजरनेम प्राप्त होगा उसको नोट डाउन कर लेवे .उसके बाद आपको पासवर्ड इंटर करना है जो की डिफिकल्ट होना चाहिए जो आसानी से हेक न किया जा सके.{पासवर्ड बनाते समय एक अल्फाबेट अपर केस में (A,B,C,D ……), एक अल्फाबेट लोवर केस में (a,b,c,d……….) एक नंबर (1,2,3,4…….), एक विशिष्ट चिन्ह (! @ # $ % & * ) आदि का प्रयोग करे. याद रखे जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर आदि के अंक या रीपिटेड अंक (11,22,00) आदि का प्रयोग न करे.}

ये सब करने के बाद आपको https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm पर जाकर टेम्परेरी यूजरनेम और जो पासवर्ड आपने बनाया उससे लोग इन करना है . लॉग इन करने के बाद आपको जो यूजरनेम चाहिए वो प्रविष्ट करे. Username अवेलेबल होगा तो आपको मिल जायेगा अन्यथा दूसरा यूजरनेम सोच कर डाले. Username प्राप्त होने के बाद I Accept the Term & Conditions के सामने वाले चेक बोक्स पर क्लिक करे एवं सबमिट करे.

ये सब करने के बाद आप अपना प्रोफ़ाइल पासवर्ड बनाये और हिन्ट प्रश्न और उसका उत्तर डाले. जन्मदिनांक डाले, जन्म स्थान डाले , देश का नाम सेलेक्ट करे,मोबाईल नंबर डाले एवं सबमिट कर देवे. अब अकाउंट समरी वाले पेज पर जाए …. बधाई हो इस प्रोसेस के पूरा होते ही …… आपकी ऑनलाइन Sbi नेटबैंकिग एक्टिवेट हो चुकी है …..

ध्यान रखने योग्य बाते :

  1. SBI Net Banking Registration करते समय अपने खाते का एटीएम, बैंक पासबुक एवं खाता खुलवाते समय जो मोबाईल नंबर आपने दिया था वो अपने पास रखे.
  2. अपने खाते से सम्बन्धित जानकारिया किसी के साथ शेयर न करे.
  3. अपना otp किसी के साथ शेयर न करे .

#self-registration of net banking facility sbi #how to register sbi net banking #How to Activate Net Banking in SBI Online #sbi net banking registration kaise kare #sbi net banking activation #create a sbi net banking account #sbi net banking ki jankari #sbi net banking kaise chalu kare #sbi net banking kaise kare #sbi net banking kaise chalu karen #sbi net banking new registration #sbi net banking online registration #नेट बेंकिंग कैसे चालू करे #sbi नेटबेंकिंग कैसे चालू करे #SBI नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें #SBIInternet Banking ID कैसे बनाए #SBI Net Banking के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? #एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग SBI Net Banking Registration Form 2022 #sbi net banking online registration # एसबीआई (SBIनेट बैंकिंग कैसे शुरू करें

2 thoughts on “स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नेटबेंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे”

  1. Attractive partt oof content. I jusat stumbled upon your
    blog andd inn accession capital to say that I acquire actrually njoyed account ypur blog posts.

    Anyway I’ll bbe suybscribing oon yolur augmet aand eveen I achievement you afcess pwrsistently fast.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top