मध्यप्रदेश में भू अभिलेख (भूअभिलेख एवं बन्दोबस्त कार्यालय) से संबंधित कुछ आवश्यक सेवाए है जो हमें ऑनलाइन फ्री में आयुक्त भू अभिलेख की वेबसाइट पर या http://www.landrecords.mp.gov.in उपलब्ध है परन्तु जानकारी के आभाव में आम आदमी तक बवो पहुच नहीं पा रही है . आम आदमी के मन में बहुत सारे सवाल होते है जैसे – खसरा नकल घर बैठे कैसे निकाले? बी1 नक़ल कैसे प्राप्त करे? जमीन का डिजिटल हस्ताक्षर वाला नक्शा कैसे प्राप्त करे?
हालाँकि ये सेवाए जो इस पोर्टल के माध्यम से मिल रही है इनके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क तो नहीं देना होता है परन्तु किसी शासकीय कार्य के लिए या जमीन सम्बन्धित मामलो कोर्ट आदि में इसका प्रयोग नहीं किया जा सकता. इन सभी कार्यो के लिए आपको डिजिटली हस्ताक्षरित नक़ल की आवश्यकता होती है जो कीओस्क लॉगइन से या फिर निकट के लोकसेवा केंद्र से सशुल्क प्राप्त की जा सकती है. मध्यप्रदेश में शासन के द्वारा पांच हजार की आबादी के ऊपर के गाँवो में पंचायत स्तर पर हर पंचायत में महात्मा गाँधी सेवा केंद्र भी खोले गए है आप वहां जाकर भी इन सेवाओ का लाभ उठा सकते है.

दिखाई गयी स्क्रीन के अनुसार आप अपना पंजीयन पब्लिक यूजर के रूप में करने के बाद भी डिजिटल हस्ताक्षर वाली नकल निकलवा सकते है.