About Me

नमस्कार दोस्तो मैं राजेश कुमार राठौर हूँ। मैं भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश के सबसे बड़े अफीम उत्पादन वाले जिले मंदसौर (जो कि भगवान पशुपतिनाथ की धार्मिक नगरी है )की एक तहसील भानपुरा (जो कि होलकर वंश के समय से होलकर स्टेट की राजधानी रही है) का रहने वाला हुं। मेरे पिताजी बसंतीलाल जी राठौर और माता श्रीमती भगवती देवी है (गांव लोटखेड़ी में किसान परिवार)।

मैंने स्नातक स्तर तक पढ़ाई की है एवं 2011 से ही मैं ऑनलाइन का कार्य कर रहा हु। केंद्र सरकार की नागरिक सेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर या CSC) योजना को भानपुरा तहसील में शुरुवाती दौर में पहचान दिलाने वाला में पहला VLE था। इसके बाद मैंने भानपुरा तहसील में भावरतीय स्टेट बैंक के बैंक मित्र (ग्राहक सेवा केंद्र संचालक संधारा) के रूप में कार्य करना शुरू किया।

दोस्तो कविता कहानी आदि लिखने के साथ ही समसामयिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया करने और लिखने का शौक मुझे अपने स्कूल समय से ही रहा है। मैंने 10वी 12वी की पढ़ाई के दौरान ही कई समाचार पत्रों में मेरी मौलिक रचनाये एवं कहानियां भेजी है जो प्रकाशित हुई थी।

मैंने 2011 से जब वेकेंसी फॉर्म, कॉलेज प्रवेश फॉर्म, बीमा किश्त भुगतान,मनी ट्रांसफर, खाता खोलने जमा निकासी आदि आदि सेवाएं शुरू की तो लोगो को इनके बारे में यकीन ही नही होता था कि यहाँ गांव में बैठकर बिना किसी कार्यालय आदि में जाये ये सब काम यही से हो सकता है।

इसी संघर्ष के साथ मैंने 2013 तक csc चलाया उसके बाद 2014 से केंद्र में सरकार बदलने के साथ ही डिजिटल इंडिया आदि पर जब काम शुरू हुआ तो हमारे केंद्र की महत्ता बढ़ती गई। आज भारत सरकार की सबसे ज्यादा फोकस वाली योजना डिजिटल इंडिया के सम्बंधित कार्य ही हैं।।

2018 मे भानपुरा में अपना ऑनलाइन की शुरुवात के साथ ही मेरा लक्ष्य था कि अपने आसपास के जरूरतमंद युवाओं को सभी प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म,जॉब अवसर, प्रवेश फॉर्म ,प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म और उनसे संबंधित सभी कार्यो आदि की जानकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म से दे सकूं।

शुरुआत में मैं ये जानकारियां व्हाट्सएप ग्रुप और मैसेजेस के माध्यम से मित्रो और शिक्षकों के माध्यम से गांवों के छात्रों तक पहुंचाता था। CSC के द्वारा जब वेबसाइट डोमेन सबसे सस्ती दरों पर हमारे माध्यम से उपलब्ध करवाने की जब जानकारी मिली तो मैंने खुद के डोमेन के लिए apnaonlinebhanpura.co.in बुक किया एवं मेरे मित्र संधारा निवासी मुकेश नगर के साथ मिलकर वेबसाइट बनाने का काम शुरू किया एवं 2020 में उनकी वेबसाइट शुरू होने के बाद 2021 कि शुरुआत में इस वेबसाइट को लाइव किया।

आप सभी का सहयोग रहा तो मैं इस पर ज्यादा से ज्यादा वास्तविक जानकारियां पोस्ट करता रहूंगा।

Scroll to Top