रेलवे भर्ती बोर्ड केंद्रीकृत रोजगार सूचना संख्या आरआरसी 01/2019 के तहत level-1 के पदों के लिए दिनांक 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक आयोजित सीबीटी में शामिल सभी अभ्यर्थियों को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा शुल्क की वापसी शुरू कर दी है . जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भरते समय बैंक अकाउंट डिटेल एवं आईएफसी कोड सबमिट किये थे उनको भी उनको भी बैंक विवरण चेक कर लेना आवश्यक है.
चूँकि आवेदन 4 साल पहले प्राप्त हुए थे तथा इस बीच में द्वारा के खातों में बदलाव हो सकते हैं एवं साथ में यह भी पाया गया कि एक ही हाथों से बहुत ज्यादा पेमेंट किए गए हैं एवं कुछ बैंकों के अन्य बैंकों में विलय होने के कारण आईएफएससी कोड बदल दिए गए हैं इसलिए खाते की पुनः पुष्टि और नए विवरण लेना आवश्यक है ताकि उम्मीदवार के सही बैंक खाते में शुल्क वापस किया जा सके
परीक्षा में शामिल सभी विद्वानों को अपने बैंक खाता विवरण ऑनलाइन जमा करने के लिए एक अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट बैंक अकाउंट लिंक दी गई है जो दिनांक 14 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 शाम को 5:00 बजे तक लाइव रहेगी उम्मीदवारों को इन दिनांक के दौरान सही बैंक खाता का विवरण ऑनलाइन अपडेट करना आवश्यक है
उम्मीदवार या सुनिश्चित करने की आपके द्वारा जमा किया जा रहा है बैंक खाता क्रमांक और आईएफएससी कोड सही हैं ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अन्य समस्या ना हो गलत विवरण देने के कारण यदि फीस रिफंड फेल हो जाती है तो इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड जिम्मेदार नहीं है इसके संबंध में कोई पहचान नहीं किया जाएगा
एक बैंक खाते में केवल एक ही रिफंड दिया जा सकेगा इसलिए यदि खाता नंबर एक बार जमा कर दिया है तो दूसरे आवेदन के लिए अन्य खाता नंबर का प्रयोग करें यदि कोई आवेदक ऊपर हेल्प डेस्क मेनू में रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए फ़ॉरगोट रजिस्ट्रेशन नंबर में उपलब्ध है जिसकी लिंक नीचे दी गयी है.
https://recruitapp.in/123gpd_cen01ref_int_patund2019456Intent/forgot_registration.php
परीक्षा शुल्क वापसी के लिए ऑनलाइन लिंक : Link for Fees Refund of RRB Recruitment RRC 01/2019
https://recruitapp.in/123gpd_cen01ref_int_patund2019456Intent/login.php
सबसे पहले इस लिंक पर क्लीक करे यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के लिए बोला जायेगा. रजिस्ट्रेशन एवं जन्म दिनांक डालकर दिए गए अनुसार केप्चा भरना है .

उपरोक्त डिटेल सबमिट करने के बाद आपको दिए गए चित्र अनुसार विंडो प्राप्त होगी. इसमें आपके रजिस्ट्रेशन क्रमांक, नाम, जन्म दिनांक आधार क्रमांक, केटेगरी और वापसी होने वाली फीस की डिटेल आदि शो होंगे . अब खाताधारक का नाम ,खाता क्रमांक वाले कालम में खाता क्रमांक दर्ज करे . फिर आईएफएससी कोड भरे एवं बैंक का नाम लिखकर चेक बोक्स पर क्लीक करके सबमिट कर देवे.

सबमिट करने पर आपको निम्न प्रकार से रसीद प्राप्त होगी .